चम्पावत
50 लाख रुपये की चरस के साथ बंदायू के दो तस्कर गिरफ्तार
सीएन, टनकपुर। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने बनबसा में 26 किलो चरस के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया है। दोनों आरोपी यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं। आरोपी चरस को नेपाल से उप्र ले जाने की फिराक में थे। बरामद चरस की कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस और एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसपी अजय गणपति ने बताया कि शनिवार देर सायं सीओ शिवराज सिंह राणा के नेतृत्व में कमलपथ के पास बनबसा पुलिस और एसओजी टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि चेकिंग के दौरान कमलपथ के पास कार संख्या यूके 07 एवाई 1771 को रोका गया। कार में सवार विशाल गुप्ता (30) निवासी गांव बिनावर, थाना बिनावर, जिला बदायूं और वीरेश कुमार गुप्ता (42) गांव पापड़ हमजा पुर, थाना दातागंज, जिला बदायूं दोनों निवासी बदायूं उप्र के पास से 25.687 ग्राम चरस बरामद की गई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे चरस नेपाल से उप्र ले जा रहे थे। दोनों आरोपी पैसा कमाने के लालच में नशे का कारोबार करते हैं। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। बरामद की गई चरस की कीमत 50 लाख रुपये आंकी जा रही है।