देहरादून
खाद्य मंत्री द्वारा विभाग में किए जा रहे तबादलों में हस्तक्षेप निंदनीय-धीरेंद्र
सीएन देहरादून। खाद्य मंत्री और सचिव के बीच तकरार पर कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता और उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने जारी एक बयान में कहा कि खाद्य मंत्री रेखा आर्य द्वारा खाद्य विभाग में किए जा रहे तबादलों में अनावश्यक हस्तक्षेप किया जा रहा है जो कि निंदनीय है। धीरेंद्र प्रताप ने कहा कि जिस तरह से राज्य में ब्यूरोक्रेसी के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है उससे सारी नौकरशाही का हौसला टूट चुका है। उन्होंने खाद्य सचिव सचिन कुर्वे को एक ईमानदार अधिकारी बताते हुए कहा कि मंत्री रेखा आर्या द्धारा एक ईमानदार अधिकारी के कार्यो में दखल देकर उसे परेशान किया जा रहा है जिससे मंत्री की मंशा पर सवाल पैदा होता है। उन्होंने भाजपा सरकार पर तबादलों को उद्योग का दर्जा दिए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कि धामी सरकार किसी भी मामले में अपेक्षित रिजल्ट नहीं दे पा रही है। मुख्यमंत्री को चाहिए इस मामले में हस्तक्षेप करें जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।