देहरादून
सदन पटल पर रखें जायेंगे समान नागरिक संहिता समेत अन्य विधेयक
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड राज्य में आज सोमवार के दिन से विधानसभा सत्र की शुरुआत हो जाएगी। बता दे कि इस दौरान 5 से 8 फरवरी तक विधानसभा सत्र चलेगा और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय को विधायकों से 250 से अधिक प्रश्न मिले हैं और विधानसभा सचिवालय ने भी इसके लिए तैयारी पूरी कर ली है। प्रदेश सरकार की ओर से सदन पटल पर समान नागरिक संहिता समेत अन्य विधेयक रखे जाएंगे और विपक्ष ने भी सदन को घेरने की रणनीति बना ली है।सत्र में विपक्ष समान नागरिक संहिता, सख्त भू कानून ,मूल निवास, उद्यान घोटाला, बेरोजगारी और महंगाई पर हंगामा कर सकता है। सत्र के पहले दिन दिवंगत विधानसभा सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी और विपक्ष ने सरकार को घेरने की दृढ़ रणनीति भी बना ली है। बीते कार्य मंत्रणा की बैठक में सदन को संचालित करने के लिए एक दिन का एजेंडा भी तय हुआ है।































































