देहरादून
राज्यसभा-भाजपा प्रत्याशी डा. कल्पना सैनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड से रिक्त होने जा रही राज्यसभा की एक सीट के चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी डा. कल्पना सैनी ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। विधानसभा में भाजपा के पास दो-तिहाई बहुमत होने के चलते कल्पना सैनी की जीत तय मानी जा रही है।
राज्यसभा चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। दो दिन पहले ही भाजपा ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग की अध्यक्ष डा. कल्पना सैनी को राज्यसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया। डा. सैनी मंगलवार को दोपहर दो बजे नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, पूर्व मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, प्रेमचंद अग्रवाल, धन सिंह रावत, राज्यसभा सदस्य नरेश बंसल समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।भाजपा के पास विधानसभा में दो तिहाई बहुमत है। ऐसे भाजपा प्रत्याशी डा सैनी का निर्विरोध निर्वाचन तय है। एक जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी, तीन जून को नाम वापसी की तिथि है। निर्वाचन की औपचारिक घोषणा 10 जून को होगी। भाजपा प्रत्याशी डा सैनी पिछड़ा वर्ग से आती है और वर्तमान में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हैं।वहीं राज्यसभा सदस्य की रिक्त एक सीट के लिए 10 जून को होने वाले चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी खड़ा नहीं करेगी।विधानसभा में कम संख्याबल होने के कारण पार्टी ने प्रतीकात्मक लड़ाई से पीछे हटने के संकेत दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस महामंत्री संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि पार्टी के पास राज्यसभा सीट पर चुनाव लडऩे के लिए संख्याबल नहीं है। पार्टी का अभी तक प्रत्याशी खड़ा करने का कोई इरादा नहीं है।