देहरादून
यूकेपीएससी परिसर में इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों और मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध
सीएन, देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) के परिसर में इलेक्ट्रॉनिक घड़ियों और मोबाइल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। आयोग ने गुरुवार को एक आधिकारिक बयान में कहा, “इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और गैजेट्स को अब गेट पर ही जमा करना होगा। गोपनीय विभाग के कर्मचारियों द्वारा फोन ले जाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के अनुसार गोपनीय सुरक्षा के मद्देनजर आयोग में आने वाले लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही आयोग कार्यालय के गेट पर कड़ी पूछताछ के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष राकेश कुमार के आग्रह पर हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने एलआईयू को आयोग परिसर में खुफिया निगरानी के लिए तैनात किया है।
























