देहरादून
बेरोजगार संघ का उत्तराखंड बंद आज, ऋषिकेश, देहरादून में धारा 144 लागू
बेरोजगार संघ का उत्तराखंड बंद आज, ऋषिकेश, देहरादून में धारा 144 लागू
सीएन, देहरादून। दून में गुरुवार को गांधी पार्क के बाहर पुलिस ने उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस वाहन में ले जाते वक्त उन्होंने वीडियो संदेश जारी किया। इसमें उन्होंने युवाओं से शुक्रवार को जाम लगाने की अपील की है। उधर, बेरोजगार संघ ने गुरुवार को एक पत्र जारी कर सभी सियासी, सामाजिक, पूर्व सैनिक, छात्र, कर्मचारी संगठन, टैक्सी यूनियन, व्यापार संगठनों से शुक्रवार के बंद में सहयोग मांगा है। संदेश में बॉबी ने युवाओं से अपील की कि आपको अपने भविष्य की चिंता है तो शुक्रवार को दून या जहां हैं, उस शहर को जाम कर दीजिए। हर युवा में नेतृत्व क्षमता पैदा करनी होगी। बेरोजगार संघ की कोर टीम मोर्चा संभालेगी। हर जिले व हर शहर में उतरें। बकौल बॉबी-मैं पुलिस गिरफ्तारी से छूटा तो शुक्रवार को प्रदर्शन में दोबारा शामिल होऊंगा। उधर, घंटाघर पर गुरुवार को प्रदर्शन के दौरान कई वाहनों में युवाओं को गिरफ्तार किया गया। इसमें जिन लोगों को सिटी बसों में बैठाया गया उन्हें कूछ दूर ले जाकर छोड़ दिया गया। सरकारी वाहन में बैठे युवाओं को सुद्धोवाला जेल के बाहर ले जाया गया। वहां वह देर रात तक पुलिस के पहरे में रहे। देर रात प्रदर्शन, मार्ग जाम करने व पत्थरबाजी को लेकर केस दर्ज किया गया। इसके बाद सुद्धोवाला में रखे गए आंदोलन से जुड़े मुख्य आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए। अन्य का शांति भंग में चालान किया गया। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने मामले में केस दर्ज होने और कुछ आरोपी गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की। इन आरोपियों को शुक्रवार को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी। नकल विरोधी अध्यादेश को मंजूरी के बाद अब सरकार विभिन्न भर्ती परिक्षाओं की जांच को लेकर भी सख्त रुख अपना सकती है। सूत्रों के अनुसार जांच का दायरा विस्तृत करने पर भी विचार किया जा रहा है।मालूम हो कि विपक्ष और बेरोजगार भर्ती घपलों की सीबीआई के साथ ही हाईकोर्ट के सिटिंग जज से भी जांच कराने मांग उठती रही है। हालांकि एसटीएफ, एसआईटी लगातार सक्रियता से काम करते आ रहे हैं।