नैनीताल
मेरा भारत मेरा वोट थीम पर 16 वेें राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ मनाया जायेगा
सीएन, हल्द्वानी। मेरा भारत मेरा वोट थीम पर 16 वेें राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साह एवं गरिमा के साथ जनपद मनाया में जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशन में 25 जनवरी 2026 (रविवार) को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता की थीम मेरा भारत मेरा वोट है, जिसका उद्देश्य लोकतन्त्र को सशक्त बनाते हुये नागरिकों विशेषकर युवाओें मे मतदान के प्रति जागरूकता एवं सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। जिलाधिकारी ने कहा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद के समस्त विभागों, कार्यालयों और सार्वजनिक उपक्रमों के समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय मतदाता की शपथ दिलाई जायेगी। साथ ही जनपद के समस्त स्कूल कालेजों, शैक्षणिक संस्थानों में चित्रकला, पेंटिंग, निबंध लेखन एवं नाटक जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जायेगा। उन्होंने बताया 25 जनवरी रविवार अवकाश होने पर 24 जनवरी शनिवार को कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनपद नैनीताल में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2026 का आयोजन 25 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे क्वींस पब्लिक स्कूल नैनीताल रोड हल्द्वानी में किया जाएगा, जिसकी अध्यक्षता जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा की जाएगी।

















































