नैनीताल
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के अफजल जिला अध्यक्ष व राजू बने महासचिव
सीएन, नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया (एनयूजेआई) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडे के मार्गदर्शन में संगठन ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए अफजल हुसैन फौजी को जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ पत्रकार राजू पांडे को जिला महामंत्री नियुक्त किया है। यह नियुक्तियां संगठन में एक बड़ी जिम्मेदारी के रूप में सामने आई हैं। अब इन दोनों वरिष्ठ पत्रकारों के नेतृत्व में जिले में यूनियन की सम्पूर्ण इकाई का गठन जल्द ही किया जाएगा जिससे संगठन को और भी मजबूती मिलेगी। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष सुनील पांडे और महामंत्री डा. नवीन जोशी द्वारा मनोनयन पत्र जारी करने के बाद दी गई। बता दें कि राजू पांडे जो इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में दो दशकों से अधिक समय से सक्रिय हैं इस दायित्व को निभाने के लिए तैयार हैं जिससे संगठन की कार्यप्रणाली में नये आयाम जुड़ेंगे,वहीं अफजल हुसैन फौजी इससे पूर्व नैनीताल नगर में यूनियन की अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी का निर्वह्न लगन व निष्ठा से कर चुके हैं। दूसरी ओर शहर के पत्रकारों ने दोनों वरिष्ठ पत्रकारों को जिले में अहम जिम्मेदारी मिलने पर खुशी जताते हुए उनके बेहतर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
