नैनीताल
अंबेडकर ने समाज को नई चेतना और दिशा देने के लिए अपना जीवन समर्पित किया : खुशाली राम
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। भीमराव अंबेडकर ने समाज को नई चेतना और दिशा देने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया उनकी शिक्षा आज भी उतने ही प्रासंगिक है जितने पहले थे।रामलीला मैदान में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खुशाली राम,विशिष्ठ अतिथि हिमांशु पांडे सहित अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त करते श्री अंबेडकर को याद किया और उनके पद चिन्हों पर चलने की अपील की। बाल संसार सैनिक स्कूल के छात्र छात्राओं व स्थानीय बच्चों द्वारा सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुति के साथ डॉक्टर उमेश चंद्र डॉक्टरपूजाआर्य वंशिका आर्य और शिखा आर्य को उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। संजय चनियाल,हरगोबिंद रावत,डॉ ललित जोशी,शिखा बिनवाल,सुरेश चंद्र आर्य,हरीश चंद्र,जीवन चंद्र,राम प्रसाद, देव जोशी,नितिन कुमार, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।इस दौरान बहुजन एकता मंच के लिए अध्यक्ष मनीष कुमार आर्य, सचिव गौरव कुमार आर्य,वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवल कुमार आर्य, कोषाध्यक्ष विवेक कुमार आर्य को चुना गया।
