नैनीताल
एस्ट्रोवर्स पाठशाला ने पर्यटकों को अंतरिक्ष के कोतूहल पूर्ण रहस्य के बारे में किया जागरूक
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। खगोल विज्ञान,तारामंडल, और अंतरिक्ष के कोतूहल पूर्ण रहस्य के बारे में जागरूकता जानकारी और इसे पर्यटन जोड़ने की मुहिम में जुटी एस्ट्रोवर्स पाठशाला ने पर्यटकों को इसके बारे में जागरूक करने जोड़ने के लिए “जूस के साथ जागरूकता” का अनूठा प्रयास किया।भीषण गर्मी के बीच हलद्वानी नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग में बल्दियाखान में आज रविवार को मुफ़्त जूस वितरित किया और उत्तराखंड में खगोल पर्यटन के बारे में पर्यटकों को विविध विषयों पर जानकारी दी और चर्चा की । बताते चलें कि उत्तराखंड की पहली खगोल विज्ञान और अंतरिक्ष के विषय पर काम करने वाली एस्ट्रोपाठशाला’ अब अपने नव स्थापित एस्ट्रोस्टॉप्स ऑब्ज़र्वेटरी कैंपस बल्दियाखान में आने वाले सैलानियों को बल्दियाखान में उनकी यात्रा को इसके माध्यम से यादगार अनुभव बनायेगें,एस्ट्रोवर्स के सह संस्थापक राहुल पंथरी ने बताया कि अत्याधुनिक टेलीस्कोप की मदद से तारों को निहार सकेंगे और अन्तरिक्ष से जुड़ी अपनी जिज्ञासा को शांत कर पाएंगे। जूस के साथ जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य संयोजक शुभम् कुमार,अजय सहित दल के अन्य सदस्य सम्मलित थे।