नैनीताल
शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई
शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई
सीएन, नैनीताल। आज बुधवार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी धूमधाम से मनाई गई। मान्यता अनुसार बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का जन्म हुआ था। बुधवार को मंदिरों ही नहीं बल्कि घरों, विद्यालयों और अन्य शैक्षिक संस्थानों में मां सरस्वती का पूजन किया गया। इस अवसर पर नैनीताल सहित विभिन्न मंदिरों में लोग पूजा अर्चना के लिए पहुंचे। आज लोगों ने सुबह पवित्र स्नान कर पीले वस्त्र व सिर में जौ की पत्तियां धारण कर पूजा अर्चना की। नैनीताल में नयना देवी मंदिर, पाषाण देवी मंदिर, वैष्णों देवी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की। इसके अलावा नैनीताल के हनुमानगढ़ी मंदिर, कैंचीधाम सहित आसपास के मंदिरों में लोगों ने पूजा अर्चना की। मालूम हो कि बसंत ऋतु का सीधा सम्बन्ध प्रकृति से है। क्योंकि प्रकृति वसंत ऋतु में एक अलग ही अंदाज़ में दिखाई देती है। इन दिनों में हवाएं एकदम मस्त होते हुए चलती हैं। बागों में कोयल अपनी मधुर वाणी में कू कू करती है। इस सुहावने मौसम में कोयल की बोली कानो में मधुर रस घोलती है। बागो में पेड़ों पर नई नई पत्तियाँ आई हुई होती हैं जो देखने में बहुत अच्छी लगती हैं। वसंत ऋतु में इसलिए बागों में जाना वहाँ की सैर करना बहुत अच्छा लगता है। वसंत ऋतु में घर से बाहर निकलना घूमना फिरना बहुत अच्छा लगता है जो हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहतर होते है।