नैनीताल
मेले में लाभार्थियों को मिली स्वरोजगार हेतु लाखों की सौगात, इन्दर आर्या के लोक गीतों पर दर्शक झूमें
सीएन,हल्द्वानी। अन्तर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में जनपद नैनीताल में एमबी इन्टर कालेज मैदान, हल्द्वानी में आयोजित सहकारिता मेले में प्रातः पर्यटन विभाग एवं जिला उद्योग केन्द्र की गोष्ठी का शुभारम्भ किया गया। पर्यटन विभाग से जिला पर्यटन अधिकारी अतुल भण्डारी एवं जिला उद्योग केन्द्र से महाप्रबन्धक पल्लविका गुप्ता द्वारा विभागीय योजनाओं को जनमानस के साथ साझा किया एवं सांझ होम स्टे, जिसे राज्य में बेस्ट होमस्टे का अवार्ड मिला है, के संचालकों द्वारा लोगों को अपनी सफलता की कहानी सुनाई गयी। 10 व्यक्तियों को स्वरोजगार हेतु 1.67 करोड़ के चेक वितरित किये गये, जिसमें मसाला उद्योग, जनरल स्टोर, टैक्सी सर्विस, फैक्स प्रिंटिंग पशुपालन एवं फैब्रिकेशन से सम्बन्धित रोजगार सम्मिलित हैं। गोष्ठी के उपरान्त स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं स्वरा एकेडमी एवं मून लाइट एकेडमी के बच्चों के द्वारा समूह एवं एकल नृत्य के साथ-साथ गायन किया। सांस्कृतिक संध्या में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग से आये दीपक सुयाल एवं प्रभाकर जोशी के गीतों ने शाम को और मनमोहक बना दिया। सहकारी मेले में अपेक्षाकृत अधिक चहल पहल नजर आयी एवं लोगों ने सहकारी मेले के स्टॉल्स पर बने व्यंजनों का लुफ्त उठाते हुये खरीददारी की गयी। संध्याकाल में मेले में मुख्य अतिथि के रूप में लालकुआं के विधायक मोहन सिंह बिष्ट की उपस्थिति ने सहकारी मेले की शोभा बढ़ायी। सांस्कृतिक संध्या में प्रसिद्ध लोक गायक इन्दर आर्या ने अपने प्रसिद्ध गीतों से शाम को मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम के अन्त में जिला सहायक निबन्धक दान सिंह नपलच्याल, जीएम रैना एवं अन्य अधिकारीगणों के द्वारा मेले में उपस्थित समस्त लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।





























































