नैनीताल
पूर्व सभासद नैनीताल भूपाल सिंह कार्की की सास का निधन, शोक
सीएन, नैनीताल। पूर्व सभासद नगर पालिका परिषद नैनीताल भूपाल सिंह कार्की की धर्मपत्नी दीपाली कार्की की माता पन्ना जलाल का स्वर्गवास हो गया है जिनका अंतिम संस्कार चित्राशिला घाट रानीबाग में किया जाना है। 75 वर्ष की आयु में अपने पीछे एक पुत्र हेम जलाल बड़ी पुत्री राधा बिष्ट और छोटी पुत्री दीपाली कार्की को छोड़ आज पंचतत्व में विलीन हो गई जिनकी शव यात्रा भुजियाघाट दोगरा स्थित उनके आवास से रानीबाग को मंगलवार 10:00 बजे प्रस्थान करेगी। उनके निधन पर विभिन्न संगठन के लोगों ने शोक प्रकट किया है।




























































