नैनीताल
पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के पिता का निधन, रानीबाग में होगा अंतिम संस्कार
पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के पिता का निधन, रानीबाग में होगा अंतिम संस्कार
सीएन, नैनीताल। नैनीताल के पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के पिता का बुधवार की सुबह निधन हो गया जिसके बाद परिजनों सहित नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। उनका 3 रानीबाग स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा। वह पिछले लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे l पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी के पिता 64 वर्षीय प्रेम सिंह नेगी का बुधवार सुबह निधन हो गया वह अपने पीछे पत्नी समेत पुत्र संदीप नेगी सचिन नेगी व दो बहुओं सहित तीन नातियों को रोते बिलखते छोड़ गए l उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे नगर में शोक की लहर दौड़ पड़ी है साथ ही नगर के पत्रकारों ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया है। उनका 3 रानीबाग स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
![](https://chandreknews.in/wp-content/uploads/2023/03/ChandrekNews_logo.png)