Connect with us

नैनीताल

नैनीताल सूखाताल वार्ड के पूर्व सभासद कार्की ने वार्ड को पिछड़ा वर्ग महिला घोषित किये जाने पर घोर आपत्ति जताई

नैनीताल सूखाताल वार्ड के पूर्व सभासद कार्की ने वार्ड को पिछड़ा वर्ग महिला घोषित किये जाने पर घोर आपत्ति जताई
सीएन, नैनीताल।
आगामी निकाय चुनावों में वार्ड सीटों में किये गये आरक्षण को लेकर लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। नैनीताल नगर पालिका के सूखाताल वार्ड के पूर्व सभासद भूपाल सिंह कार्की ने जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिख कर सूखाताल वार्ड को पिछड़ा वर्ग महिला घोषित किये जाने पर घोर आपत्ति की है। अपने पत्र में कार्की ने कहा है कि सूखाताल वार्ड की सीट अन्य पिछड़ा वर्ग महिला की गयी है। जो बेहद अनुचित है। उन्होंने कहा कि मैट्रोपोल कंपाउंड का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्तीकरण कर दिया गया है, जिसमें लगभग कई अन्य पिछड़ा वर्ग के लोग वहां से हटाये जा चुके है वह अब नैनीताल शहर भी छोड चुके है, जिससे उनका मतदाता सूची में नाम भी हट चुका है। इस कारण पिछड़े वर्ग की संख्या एक बड़े आकडे़ के रूप में इस सूखाताल वार्ड से हट चुकी है। वर्ष 2018 में इस सीट को अधिक पिछडा वर्ग के मतदाता होने के कारण यह सीट आरक्षित कि गयी थी जिसकेके लिए पवन जाटव पुत्र स्व. सुरेश जाटव पूर्व प्रत्याशी वार्ड नंबर 7 सूखाताल द्वारा आपत्ति दर्ज करायी गयी थी। जिसमें करीब 14 लोगों ने एक शपथ पत्र में यह लिखकर दिया था कि उनका नाम सुखाताल वार्ड में चढ़ाया गया है जो इस वार्ड के है ही नहीं, जिसको लेकर पवन जाटव ने वर्ष 2018 में उच्च न्यायालय में एक याचिका सूखाताल वार्ड को गलत तरह से आरक्षित करने हेतु डाली गयी थी, जिसमें उच्च न्यायालय ने जाँच के आदेश दिये थे। सूखाताल वार्ड में मैट्रोपोल कंपाउंड ध्वस्त होने के बाद एक बड़ी संख्या में जिसमें करीब 300 से 400 पिछड़ा वर्ग के लोगो का नाम मतदाता सूची से कट चुका है। अब उसे पिछड़ा वर्ग में डालना अनुचित है। उन्होंने कहा कि वह सुखाताल वार्ड के स्थायी निवासी हैं एवं पूर्व सभासद वर्तमान में सभासद प्रत्याशी सुखाताल वार्ड  भी हैं। इसलिए उक्त वार्ड का आकलन कर पुनः सही सीट घोषित किया जाय, एवं पिछड़ा वर्ग की सीट उस वार्ड में दे जिसमें अधिक पिछड़ा वर्ग के लोग हो एवं उनको इसका फायदा मिल सकें।

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING