नैनीताल
पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा व सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया
सीएन, नैनीताल। भाजपा ने प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा कर दी है। भाजपा की पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व पूर्व महिला भाजपा प्रदेश अध्यक्ष शांति मेहरा तथा सांसद प्रतिनिधि, पूर्व जिला महामंत्री व मंडल अध्यक्ष गोपाल रावत को प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाया गया है। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने के बाद शांति मेहरा व गोपाल रावत ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया है l उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसका वे पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे तथा संगठन को मजबूत करने के लि प्रयासरत रहेंगे। शांति मेहरा व गोपाल रावत को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट भूपेंद्र बिष्ट विश्वकेतु विकी राठोर अरविंद पडियार आयुष भंडारी आशु उपाध्याय सभासद भगवत रावत गजाला कमाल कैलाश रौतेला प्रेमा अधिकारी विमला अधिकारी संतोष कुमार फैसल कुरेशी आदि ने उन्हें बधाई दी है l