नैनीताल
राज्यपाल गुरमीत सिंह कल नैनीताल आयेंगे
सीएन, नैनीताल राज्यपाल गुरमीत सिंह लेफ्टिनेंट जनरल पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेनि.) 18 अक्टूबर (मंगलवार) को एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर आ रहे है। राज्यपाल जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रातः 08ः15 प्रस्थान कर 09ः15 बजे कैलाखान हैलीपैड पहुॅचेंगे। राज्यपाल 09ः45 बजे मनौरा पीक ऐरीज पहुॅच कर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरान्त राज्यपाल गुरमीत सिंह कैलाखान हैलीपैड से 11ः20 बजे देहरादून के लिये रवाना होगे।