नैनीताल
राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह आज डीएसबी नैनीताल पहुंचेंगे
सीएन, नैनीताल 16 दिसंबर। राज्यपाल ले.जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम,वीएसएम (सेनि)16 दिसंबर (सोमवार) को जनपद भ्रमण पर आ रहे हैं।जानकारी देते हुये प्रभारी अधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि राज्यपाल 16 दिसंबर (सोमवार) को प्रातः 09:15 बजे जीटीसी हैलीपेड देहरादून से प्रस्थान कर प्रातः 10:15 बजे कैलाखान हेलीपैड नैनीताल पहुचेंगे तथा प्रातः 10:35 बजे एन सिंह हॉल, डी.एस.बी. परिसर. नैनीताल में दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद दोपहर 1:15 बजे राजभवन से पंतनगर को प्रस्थान करेंगे