नैनीताल
राज्यपाल कल एरीज वेधशाला, देवस्थल, नैनीताल में टेलीस्कोप का उद्घाटन करेंगे
सीएन, नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (से0नि0) 21 मार्च (मंगलवार) को एक दिवसीय जनपद भम्रण पर आ रहे है। इस आशय की जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि राज्यपाल प्रातः 11ः35 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12ः40 बजे सासबनी हेलीपैड, हिमगिरी स्टेडियम, लेटीबंगा, मुक्तेश्वर पहुॅचेगे। इसके उपरान्त कार द्वारा प्रस्थान कर एरीज वेधशाला, देवस्थल, नैनीताल में टेलीस्कोप के उद्घाटन कार्यक्रम में दोपहर 01ः30 बजे से दोपहर 03ः30 बजे तक प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात 04ः00 बजे सासबनी हेलीपैड, हिमगिरी स्टेडियम, लेटीबंगा, मुक्तेश्वर से जीटीसी हैलीपैड देहरादून को प्रस्थान करेंगे।
