नैनीताल
आदमखोर वन्यजीव की सक्रियता को देखते हुए नैनीताल के तीन ब्लाकों में तीन दिन स्कूल रहेंगे बंद
सीएन, नैनीताल। जनपद नैनीताल के विकासखण्ड धारी, ओखलकांडा और रामगढ़ में मानव–वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं और आदमखोर वन्यजीव की सक्रियता को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाया है। बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए 15 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक (तीन दिन) इन क्षेत्रों में संचालित कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त व निजी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। जिला प्रशासन के अनुसार, इन इलाकों में विद्यालय व आंगनबाड़ी तक पहुंचने के लिए बच्चों को सुनसान मार्गों, पगडंडियों और वन क्षेत्रों से गुजरना पड़ता है, जिससे उनकी जान-माल की सुरक्षा पर गंभीर खतरा बना हुआ है। आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत जिला मजिस्ट्रेट द्वारा यह निर्णय लिया गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इस अवधि में बच्चों को किसी भी परिस्थिति में विद्यालय या आंगनबाड़ी केंद्रों में न बुलाया जाए। साथ ही वन विभाग, पुलिस और आपदा प्रबंधन के साथ समन्वय कर स्थिति की लगातार समीक्षा की जाएगी। हालात सामान्य होने पर आगे के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे। जिला मजिस्ट्रेट ललित मोहन रयाल ने मुख्य शिक्षाधिकारी और जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि इस आदेश की सूचना समय से अभिभावकों तक पहुंचाई जाए और आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
















































