नैनीताल
आवश्यक अभिलेखों के साथ अनिवार्य रूप से कैम्प लगाने के निर्देश
सीएन, हल्द्वानी। जिलाधिकारी के जनसंवाद/जनसुनवाई शिविरों में अधिकांश लोगों की विद्युत एवं पानी के संशोधन की समस्यायें आने पर जिलाधिकारी ने विद्युत एवं पेयजल महकमे के अधिकारियों को विकास खण्डों में कैम्प लगाने के निर्देश दिये है।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विकास खण्डो के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण, पेयजल निगम एवं जलसंस्थान के अधिकारियों को रोस्टरवार प्रातः11 बजे से समस्त विकास खण्डों में आवश्यक अभिलेखों के साथ अनिवार्य रूप से कैम्प लगाने के निर्देश दिये हैं। उन्होने अधिकारियो को कैम्प में स्वयं प्रतिभाग करने के भी निर्देश दिये है। उन्होने कैम्प का आयोजन करने से पूर्व क्षेत्र में प्रचार प्रसार के साथ ही स्थानीय लोगों को सूचना देना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोग विद्युत एवं पेयजल कैम्पों में बिलों के संशोधन की समस्याओं का समाधान कर सके।
उन्होने बताया विकास खण्ड कोटाबाग के डाक बंगला मे 16 दिसम्बर, राजकीय इन्टर कालेज डोला में 18 दिसम्बर, गैबुआ खास में 19 दिसम्बर, बजूनियाहल्दू दूध की डेयरी के पास 21 दिसम्बर, नाथूजाल मन्दिर परिसर में 23 दिसम्बर, उच्चचर मा विद्यालय नौदा मे 24 दिसम्बर, डाक बंगला बैलपडाव में 27 दिसम्बर को किया जायेगा। विकास खण्ड रामनगर के पंचायत घर कानियां मे 16 दिसम्बर, पंचायत घर देवीपुरा मे 17 दिसम्बर, बीआरसी पीरूमदारा मे 18 दिसम्बर, पंचायतघर गजपुरबडुवा में 19दिसम्बर, तथा पंचायतघर जोगीपुरा में 20 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने बताया विकास खण्ड धारी के पहाडपानी के पोखराखेत में 16 दिसम्बर, लेटीबूंगा हिमगिरी स्टेडियम में 17 दिसम्बर, गुनियालेख दुग्ध समिति में 18 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उन्होनेे बताया विकास खण्ड ओखलकांडा मे लोनिवि गैस्ट हाउस पतलोट मे 16 दिसम्बर, प्राथमिक विद्यालय भीडापानी में 17 दिसम्बर, तहसील खनस्यू में 18 दिसम्बर, पंचायतघर गरगडी मल्ली में 19 दिसम्बर, मण्डी भवन लूंगड मे 20 दिसम्बर, पवानी बाजार जमराडी मे 21 दिसम्बर तथा ढोलीगांव में 23 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
उन्होेने बताया विकास खण्ड हल्द्वानी के पंचायतघर गुजरोडा में 16 दिसम्बर, पंचायतघर बजूनियाहल्दू मे 17 दिसम्बर, पंचायतघर बच्चीनगर में 18 दिसम्बर, पंचायतघर मीठा आंवला में 19 दिसम्बर, रामलीला मैदान ऊंचापुल में 20 दिसम्बर, अधिकारी मेडिकल स्टोर के पास 21 दिसम्बर, पंचायतघर हल्दूचौड में 23 दिसम्बर, इन्दरपुर चौराहा मेे 24 दिसम्बर, काण्डपाल की चक्की के पास 26 दिसम्बर, आम का बगीचा 27 दिसम्बर तथा बाल संसार स्कूल में 28 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन किया गया है।
विकास खण्ड भीमताल में पंचायतघर नगारीगांव में 16 दिसम्बर, पंचायतघर डोब मे 17 दिसम्बर, पंचायतघर सोनगांव में 18 दिसम्बर, देवीधुरा पंचायतघर मे 20 दिसम्बर, नाईसिला पंचायतघर में 23 दिसम्बर, रा0इ0का0 दोगडा में 24 दिसम्बर, रामलीला मैदान नौकुचियाताल में 28 दिसम्बर, ओपन थियेटर बानना में 30 दिसम्बर, भीमताल रामलीला मैदान परिसर 31 दिसम्बर,पंचायतघर डहरा मे 01 जनवरी 2025, रामलीला मैदान रौशिला में 2 जनवरी तथा पंचायतघर स्यूडा में 3 जनवरी 2025 को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
विकास खण्ड रामगढ के राममंदिर बिचखाली मेे 13 दिसम्बर, जनमिलन केन्द्र ढोकाने मे 16 दिसम्बर, रीठा पोखरा मैदान 17 दिसम्बर, ब्लाक मुख्यालय 18दिसम्बर, गहना दूध डेयरी में 19 दिसम्बर, सूपी इन्टर कालेज में 20 दिसम्बर तथा काफली में 21 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
विकास खण्ड बेतालघाट के रातीघाट पंचायतघर में 17 दिसम्बर, गरजौली पंचायतघर में 18 दिसम्बर, धारी पंचायतघर में 19 दिसम्बर, पंचायत घर सिलटोना मे 20 दिसम्बर, धनियाकोट रामलीला मंच में 21 दिसम्बर तथा सिमलखा पंचायतघर में 23 दिसम्बर को कैम्प का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विकास खण्डों के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण, जलसंस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियों को स्वयं प्रतिभाग कर लोगों के बिलों के संशोधन मे आ रही समस्याओ के निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।