नैनीताल
सांसद भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी
सांसद भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी
सीएन, नैनीताल। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने राज्य स्थापना दिवस पर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है। सांसद श्री भट्ट ने उत्तराखंड राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य के संघर्ष के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शाहिद राज्य आंदोलनकारियों को नमन करते हुए प्रदेशवासियों को राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष पर प्रवेश करने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। श्री भट्ट ने कहा कि उत्तराखंड राज्य की मजबूत नींव रखने वाले पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई को भी आज याद किया जाना आवश्यक है उनके प्रधानमंत्री रहते हुए उत्तराखंड अलग राज्य का दर्जा मिला। श्री भट्ट ने कहा कि विगत 24 वर्षों में राज्य आंदोलनकारियों की जन भावनाओं के अनुरूप राज्य के समग्र एवं संतुलित विकास की अवधारणा को पूरा करने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में उत्तराखंड का चहुंमुखी विकास प्रगति पर है। श्री भट्ट ने कहा कि आज उत्तराखंड 38 वन नेशनल गेम्स के लिए तैयार हो रहा है। पहाड़ों में ट्रेन का सपना साकार हो रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने वाली सबसे बड़ी संस्थाएं एम्स और उसके सैटेलाइट सेंटर उत्तराखंड में स्थापित हो गए हैं। राज्य को जो ऑल वेदर रोड कनेक्टिविटी से पूरे देश के साथ जोड़ा गया है। देवभूमि में चार धामों के पुनर्निर्माण के साथ ही पांचवें सैन्य धाम की स्थापना भी हमारे राज्य के विकास की अवधारणा को साकार करती है। श्री भट्ट ने कहा कि जॉली ग्रांट के बाद पंतनगर भी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित होने के लिए गतिमान है। राज्य में रोपवे कनेक्टिविटी से जोड़कर नई पहचान मिली है। लगातार देवभूमि में तीर्थ तन और पर्यटन के लिए देश और दुनिया से आ रहे लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है जिससे राज्य की आर्थिक की पर भी सकारात्मक असर देखने को मिला है।