नैनीताल
नैनीताल में भी मिलेगा स्पोर्टस इंजरी का इलाज
सीएन, नैनीताल। नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल में जल्द ही स्पोर्टस इंजरी का इलाज भी शुरू हो जाएगा। इसके लिए अस्पताल प्रबंधन ने संसाधन जुटा लिए हैं। उम्मीद है कि एक पखवाड़े के भीतर खेल गतिविधियों में घायल होने वाले खिलाड़ियों को स्थानीय स्तर पर इलाज की सुविधा मिलने लगेगी।बता दें कि नैनीताल के डीएसए मैदान में वर्ष भर हॉकी, क्रिकेट, फुटबॉल समेत कई प्रतियोगिताएं आयोजित होती रहती हैं। खेल के दौरान कई खिलाड़ी घायल भी हो जाते हैं। मामूली चोट का इलाज तो बीडी पांडे अस्पताल में हो जाता है लेकिन खिलाड़ियों के ज्यादा घायल होने पर उन्हें यहां से रैफर करना पड़ता है। दूसरे शहरों में उन्हें निजी अस्पतालों में इलाज कराना होता है। लेकिन अब स्थानीय स्तर पर भी स्पोर्टस इंजरी का इलाज मिलने लगेगा। अस्पताल के पीएमएस डॉ. केएसधामी ने बताया कि हड्डी रोग विशेषज्ञ को स्पोर्टस इंजरी के इलाज का प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। जल्द ही वह अस्पताल में स्पोर्टस इंजरी का इलाज शुरू कर देंगे। जिससे नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में खेल गतिविधियों में घायलों को लाभ मिलने लगेगा। वहीं हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अर्जुन रावल ने बताया कि जल्द ही अस्पताल में स्पोर्टस इंजरी का इलाज शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें एंटीरियर क्रूसिएट, लिगामेंट इंजरी, पोस्टीरियर क्रूसिणएट लिगामेंट इंजरी, मेनिस्कस टियर इंजरी व रोटेटर कफ टेयर का इलाज अस्पताल में होगा। इसके अलावा कंधा उतरना, लीगामेंट टीयर, मसल्स इंजरी का भी आधुनिक मशीनों से इलाज होगा।