Connect with us

नैनीताल

चाइना पिक ट्रैकिंग के साथ हुआ नैनीताल विंटर कार्निवाल 2025 का आगाज

सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में सोमवार से विंटर कार्निवाल की शुरुआत हो चुकी है l जिला पर्यटन विकास विभाग की ओर से कार्निवाल की शुरुआत टांकी बैंड से चाइनापीक तक के ट्रैकिंग का आयोजन किया गया l जिसमें 30 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया l ट्रैकिंग का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्या व एडीएम विवेक रॉय ने हरी झंडी दिखाकर किया l ट्रैकिंग के साथ ही युवाओं को बर्ड वॉचिंग की भी जानकारी दी गई l जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि बर्ड वॉचिंग और ट्रैकिंग के साथ ही क्लीनिंग ड्राइव का भी आयोजन किया गया l इसके साथ ही बर्ड वॉचिंग के एक्सपर्ट जगजीवन धामी ने युवाओं को नैना बर्ड सेंचुरी की जानकारी दी l इसके साथ ही जाड़ों में आने वाली प्रवासि पक्षियों की भी जानकारी दी l अपर जिलाधिकारी विवेक रॉय ने बताया कि पर्यटन विभाग की ओर से चाइना पीक एक छोटा ट्रैक आयोजित किया गया है, जिसके बाद 26 दिसम्बर को बिरला चुंगी से कैंची धाम तक ट्रैकिंग का आयोजन किया जाएगा l उस ट्रैक से पहले यह एक छोटे ट्रैक की तैयारी है, जिसमें 30 से अधिक युवा जुड़े है l नैनीताल में छोटे स्वरूप में शुरू किया गया कार्निवाल बड़ा रुप ले रहा है, और नैनीताल में एक बेहतर आयोजन किया जा रहा है l जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी ने बताया कि क्लीनिंग ड्राइव में सबसे अधिक कूड़ा एकत्र करने वाले वालिंटियर को सम्मानित भी किया जाएगा l इसके साथ ही आज से शहर में विंटर कार्निवाल का भव्य आयोजन प्रारंभ हो गया है, जिसमें शहर की मालरोड में जलसा, लखिया भूत, छोलिया नृत्य आदि की प्रस्तुति की जाएगी l जिसके बाद शाम में स्टार नाइट का आयोजन किया जाएगा l इस दौरान एसडीएम नवाजिश खलिक, ईओ रोहितास शर्मा, पीसी मनराल, दयाकिशन पोखरिया, नितिन कार्की, पंकज भट्ट, दीपक मर्तोलिया आदि मौजूद रहे l

More in नैनीताल

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING