नैनीताल
24 मई को मनाया जाता है राष्ट्रीय भाई दिवस
24 मई को मनाया जाता है राष्ट्रीय भाई दिवस
सीएन, नैनीताल। आज राष्ट्रीय भाई दिवस ( ब्रदर्स डे ) है। यह हर साल 24 मई को मनाया जाता है। इसे सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में मनाया गया। इसके बाद यह पूरी दुनिया में मनाया जाने लगा। इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को भाइयों के प्यार और समर्पण के प्रति जागरूक करना है। यह दिन भाईयों को समर्पित होता है जो कि अपने छोटे भाई की देखभाल पेरेंट्स की तरह करते हैं। इसके साथ ही एक दोस्त की तरह अपने भाई की हर दुःख सुख में दोस्त बनकर उसका साथ भी देता है। हर साल की 24 मई को ब्रदर्स डे मनाया जाता है। मुख्य रूप से ब्रदर्स डे यानि भाइयों के लिए मनाए जाने वाले इस दिवस की शुरुआत सयुंक्त राज्य अमेरिका में हुई, लेकिन वर्तमान में इंटरनेट से जुड़े हुए इस विश्व में इस दिवस का विस्तार हुआ है। भारत में भी 24 मई को ब्रदर्स डे के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष ब्रदर्स डे मंगलवार के दिन पड़ रहा है। भाई का रिश्ता जीवन में काफी अनमोल होता है। ये विश्वास का रिश्ता जीवन भर का साथ होता है। आज अपने भाई को उसके साथ और प्यार के लिए धन्यवाद जरूर बोलें। ये दिन सभी भाइयों के नाम होता है. हर मुश्किल को सुलझाने वाला, दुख में साथ खड़े होने वाला, दिल में प्यार दुलार रखने वाला होता है भाई। इस दिन आप भी अपने भाई को प्यार भरे मैसेज भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं।