नैनीताल
धारी विकासखंड में बहुद्देशीय शिविर सम्पन्न, जनता को मिला योजनाओं का सीधा लाभ
सीएन, नैनीताल/धारी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखण्ड सरकार द्वारा संचालित “जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार” अभियान के अंतर्गत सोमवार को विकासखंड धारी में बहुद्देशीय शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर हिमगिरि स्टेडियम, लेटीबूंगा में आयोजित हुआ। बहुद्देशीय शिविर का उद्देश्य ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों के नागरिकों को राज्य एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना, जनसमस्याओं की सुनवाई करना तथा उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना रहा। शिविर में उपस्थित अधिकारियों द्वारा आमजन को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई तथा पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने की प्रक्रिया की गई। शिविर में कुल 45 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें सभी शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। शिविर में जनता को विभागवार सेवाएं प्रदान की गई, जिनमें से परिवार रजिस्टर नकल 5, पंचायत राज विभाग के निरस्तीकरण प्रमाण पत्र 4, बीपीएल 5, जॉब कार्ड 8, सहकारिता विभाग के अंतर्गत कुल 5 का बिना किया, खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा 6 राशन कार्डों में संशोधन किया गया, समाज कल्याण विभाग द्वारा विकलांग पेंशन से संबंधित 6 प्रमाण पत्र भरे गए, स्वास्थ विभाग द्वारा कुल 34 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, कृषि विभाग द्वारा 3 लोगों फसल बीमा तथा केवाईसी करने के साथ विभिन्न विभागों से संबंधित कार्यों एवं योजनाओं की जानकारी दी गई। तथा केंद्र एवं राज्यों से संबंधित योजनाओं से कुल 249 नागरिकों को लाभान्वित किया गया। शिवर में कुल 550 लोगों ने प्रतिभाग के सरकार की योजनाओं लाभ लिया, बड़ी संख्या में क्षेत्रीय नागरिकों ने शिविर में पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं, जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया, जबकि शेष प्रकरणों को शीघ्र कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को अग्रसारित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी ऋतु टम्टा ने कहा कि धामी सरकार की प्राथमिकता है कि सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। इसी उद्देश्य से बहुद्देशीय शिविरों के माध्यम से सरकार स्वयं जनता के द्वार तक पहुँच रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है कि वे शिविरों में प्राप्त प्रकरणों का समयबद्ध, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित करें, जिससे जनता को वास्तविक लाभ मिल सके। यह बहुद्देशीय शिविर सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने तथा प्रशासन के प्रति जनविश्वास को मजबूत करने की दिशा में एक सफल एवं सराहनीय पहल सिद्ध हुआ। शिविर में उप जिलाधिकारी, अंशुल भट्ट, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, खंड विकास अधिकारी, महेश चंद्र गंगवार, ग्राम प्रधान खष्टी नयाल, संजय नयाल, सहित समस्त अधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं मातृशक्ति उपस्थित रही।
































