नैनीताल
भीमताल में एसडीजी जनजागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ
सीएन, भीमताल। रजत जयंती कार्यक्रम के तहत राजकीय पॉलिटेक्निक भीमताल में सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) जन जागरूकता कार्यक्रम राजकीय पॉलिटेक्निक भीमताल में एसडीजी जनजागरुकता कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुश्री मीना जोशी द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंतर्गत एसडीजी पर वाद प्रतियोगिता एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन गया , जिसमें छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ मुकेश सिंह नेगी द्वारा एसडीजी के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई । क्विज प्रतियोगिता तथा एसडीजी वाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाले चयनित प्रतिभागियों की घोषणा कमल सिंह मेहरा अपर सांख्यिकीय अधिकारी द्वारा की गयी। प्रतिभागियों को प्रधानाचार्य तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा पुरुस्कृत किया गया । एसडीजी जागरूकता कार्यक्रम में राजकीय पॉलिटेक्निक नैनीताल के अधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।






















































