नैनीताल
सरोवर नगरी नैनीताल की शान रानी की 18 साल की आयु में मौत, कर्मचारी हुए दुखी
सरोवर नगरी नैनीताल की शान रानी की 18 साल की आयु में मौत, कर्मचारी हुए दुखी
सीएन, नैनीताल। 15 वर्षों से नैनीताल जू की शान बनी रही बाघिन रानी अब नहीं रही। 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के चलते बुढ़ापे में रानी की चिड़ियाघर में ही मौत हो गई। अपनी डरावनी आँखे एवं भयानक गर्जना से लोगों के दिलों में दहशत भर देने वाली रानी नाम से विख्यात बाघिन अब नही रही। कई वर्षों तक नैनीताल चिड़ियाघर की शान बनी रही रानी । आज गुरुवार को रानी का पोस्टमार्टम कर पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।बता दें कि नैनीताल जीबी पंत उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में वर्तमान में चार बाघ मौजूद थे। जिसमें जू की सबसे उम्रदराज बाघिन रानी लोगों के आकर्षण का केंद्र थी। यही नहीं 15 वर्षों से जू में रह रही रानी जू के स्टाफ को भी भली भांति पहचानती थी। लगभग 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी रानी इन दिनों कमजोर हो चली थी। रानी की उम्र बढ़ने के साथ नजर व दांत कमजोर होने लगे हैं। जिसके चलते विभाग विभाग रानी की खूब देखभाल कर रहा था। उम्र के आंखरी पड़ाव में आखिरकार रानी ने जू में ही दम तोड़ दिया। जू के वन क्षेत्राधिकारी आंनद राम टम्टा ने बताया कि रानी की मौत से पूरा जू प्रबंधन दुख में है। बताया कि गुरुवार को रानी का पोस्टमार्टम कर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।