नैनीताल
मधुमक्खियों के हमले में छह नेपाली नाबालिग बच्चे गंभीर रूप में घायल
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। राष्ट्रीय राज मार्ग में ज्योलीकोट बाजार से पहले जंगली मधुमक्खियों के हमले में छह नेपाली नाबालिग बच्चे गंभीर रूप में घायल हो गए जिन्हें बाद में 112वाहन की मदद से नैनीताल उपचार के लिए ले जाया गया बच्चों को बचाने के प्रयास में अन्य कई राहगीर और बच्चों के परिजन भी चपेट मे आ गए। काफ़ी समय तक अफरा तफरी मची रही। बच्चों की हालात खतरे से बाहर है। चपेट में आए नेपाली मजदूरों के छः नाबालिग बच्चों में दो बच्चे घटना के लगभग दो घण्टे बाद मिले, जिन्हें बाद में 112की मदद से उपचार के लिए नैनीताल ले जाया गया। इससे पहले इन बच्चों की खोजबीन में पुष्कर जोशी, दीवान अधिकारी और हरगोबिंद रावत लगे थे, लेकिन चोटिल और घबराए बच्चे दूर निकल गए,जिन्हें बाद में बच्चों की मां खोज कर लाई । 4बच्चों को रेस्क्यू कर घटना स्थल से प्राथमिक उपचार के लिए ज्योलीकोट तक लाने में सामाजिक कार्यकर्ता पुष्कर जोशी और देव जोशी ने अहम भूमिका निभाई। इससे पहले कई लोगों ने मानवता का परिचय देकर बच्चों को बचाने और सुरक्षित करने का प्रयास किया लेकिन क्रोधित मधुमक्खियां ने उन पर भी हमला कर दिया।112वाहन के पुलिस कर्मियों ने भी सक्रियता दिखाई।