जन मुद्दे
सुगम यातायात से संबंधित विशेष कार्य योजना तैयार की जायेगीः डीजीपी
सीएन, नैनीताल। पर्यटन कारोबारियों के साथ जनसंवाद में उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार (आईपीएस) ने नई पहल की है। कहा है कि चारधाम यात्रा की तर्ज पर कुमाऊं परिक्षेत्र में भी सुगम यातायात से संबंधित विशेष कार्य योजना तैयार की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुमाऊं में पर्यटन व्यवसाय मुख्य कारोबार है। पुलिस भी पर्यटकों की सुविधा में हरसंभव प्रयास करेंगी।पुलिस महानिदेशक ने नैनीताल के भ्रमण के दौरान नैनीताल क्लब मैं कार्यक्रम आयोजित कर नैनीताल शहर के पर्यटन व्यवसाय से जुड़े पदाधिकारियों, स्थानीय व्यापारियों एवं आम जनमानस के साथ जनसंवाद किया गया। डीजीपी अशोक कुमार द्वारा जनसंवाद के दौरान स्थानीय पर्यटन व्यापारियों की पर्यटन कारोबार से जुड़ी समस्याएं सुनी गई तथा उनके निराकरण हेतु आश्वासित करते हुए अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों को बताया गया। उन्होंने कहा की चारधाम यात्रा की तर्ज पर कुमाऊं परिक्षेत्र में भी पर्यटकों की अधिकाधिक आमद हेतु पुलिस द्वारा जन-जागरूकता अभियान चलाकर सुगम यातायात एवं पार्किंग व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। जिससे पर्यटन कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।कार्यक्रम के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र नीलेश आनन्द भरणे द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से पर्यटन नगरी नैनीताल में आगंतुक पर्यटकों की सुरक्षा एवं सुविधा, सुगम यातायात एवं पर्यटन कारोबारियों की सुगमता हेतु स्वयं के स्तर से संचालित विभिन्न कार्ययोजनाओ (पार्किंग क्यूआर कोड सिस्टम, डिजिटल वॉलिंटियर्स स्कीम, डेस्टिनेशन स्टीकर, वनवे ट्रैफिक प्लान, टूरिस्ट शटल सर्विस, यातायात सुझाव हेतु ड्रॉप बॉक्स का स्थापन, प्रीपेड टैक्सी बूथ संचालन) इत्यादि कार्ययोजनाओं को दर्शाया गया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य की रीढ़ पर्यटन कारोबार पर टिकी हुई है अतः पुलिस प्रशासन की ओर से भी यह विशेष प्रयास किए जाते हैं कि आगंतुक पर्यटकों को सुगम यातायात के साथ-साथ बेहतर पर्यटन दिया जा सके।