नैनीताल
अवकाश की संध्या पर कुलपति द्वारा छात्रावासों का औचक निरीक्षण, निर्माण कार्य की प्रगति से संतुष्ट
सीएन, नैनीताल। कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान एस. रावत ने अवकाश की संध्या पर छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया। बिना किसी सुरक्षा या पूर्व सूचना के कुलपति प्रो. रावत ने एस.आर. तथा के.पी. छात्रावास का एकल निरीक्षण किया, ताकि छात्रावासों की वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष रूप से अवलोकन किया जा सके। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. रावत ने छात्रावास के जल टैंक, शौचालय, रसोईघर एवं परिसर की स्वच्छता की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने छात्रावास में रह रहे विद्यार्थियों से संवाद किया और उनकी समस्याएँ जानीं। इस दौरान एक छात्रा ने खेल सामग्री की अनुपलब्धता का उल्लेख किया, जिस पर कुलपति ने तत्क्षण खेल प्रभारी को आवश्यक खेल सामग्री विद्यार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कुलपति प्रो. रावत ने कहा कि छात्रावास विद्यार्थियों के लिए “दूसरा घर” होता है, अतः वहाँ स्वच्छता, सुरक्षा और मूलभूत सुविधाओं की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने छात्रावास अधीक्षकों को निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान समयबद्ध रूप से किया जाए और परिसर की व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। छात्रावास निरीक्षण के उपरांत कुलपति प्रो. रावत ने डीएसबी परिसर एवं अर्गल फोर्ड स्थित आईटीईपी भवन के निर्माण कार्यों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और निर्माण एजेंसी को गुणवत्तापूर्ण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कुलपति ने कहा कि आईटीईपी भवन विश्वविद्यालय की शैक्षिक संरचना को और सुदृढ़ करेगा तथा शिक्षक शिक्षा के क्षेत्र में नये मानक स्थापित करेगा। यह औचक निरीक्षण और निर्माण कार्यों का अवलोकन विद्यार्थियों एवं विश्वविद्यालय समुदाय के बीच सकारात्मक संदेश लेकर आया, तथा सभी ने कुलपति के इस संवेदनशील, सक्रिय एवं व्यवहारिक नेतृत्व की सराहना की।





















































