नैनीताल
पर्यटकों की संख्या बढ़ने से गुलजार हुई सरोवर नगरी
पर्यटकों की संख्या बढ़ने से गुलजार हुई सरोवर नगरी
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी में एक बार फिर पर्यटकों की संख्या बढ़ने से भीड़ बढ़ गई है l जिससे पर्यटन से जुड़े लोग एक बार फिर व्यस्त हो गए हैं। नवरात्र के अवकाश के चलते नगर में सैलानियों की आमद बढ़ने लगी है। सैलानी नगर के अलावा आसपास के पर्यटक स्थलों की सैर भी कर रहे हैं। पिछले कई दिनों से यहां का पर्यटन कारोबार ठप पड़ा हुआ था। एक बार फिर कारोबार बढ़ने से पर्यटन से जुड़े लोग काफी व्यस्त हो गए हैं पर्यटक यहां नौकायन के साथ-साथ आसपास के पर्यटक स्थलों की सैर भी कर रहा है l नगर के माल रोड में पर्यटक देर रात्रि तक घूम रहे हैं। घोड़ा व नाव चालक भी काफी व्यस्त हैं। इन दिनों यहां बंगाली पर्यटक तथा गुजराती सैलानी आ रहे हैं जिसके चलते जहां भीड़ भाड बढ़ गई है। अचानक सैलानियों की आवक बढ़ने से पर्यटन से जुड़े कारोबारी व्यस्त हो गए हैं। नैनीताल के अलावा आसपास के क्षे़त्रों में भी काफी संख्या में सैलानी पहुंचे है।
