नैनीताल
रामगढ़ में जल्द मूर्त रूप लेगा विश्व भारती का गीतांजलि परिसर : अजय भट्ट
रोडवेज परिसर व लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस को लेकर सचिवो से की तत्काल कार्यवाही कर जीर्णोद्धार की बात
सीएन, भवाली। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने रामगढ़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान कहा कि जल्द ही विश्व भारती विश्वविद्यालय रामगढ़ का गीतांजलि परिसर अपने मूल रूप में होगा। मंगलवार को रामगढ़ पहुचे सांसद अजय भट्ट का कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री व क्षेत्रीय सांसद ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम रामगढ़ सूपी, काफली, भटेलिया, गहना, दनकन्या, मौना का दौरा किया। यहां रामगढ़ पहुचे सांसद अजय भट्ट से स्थानीय ग्रामीणों ने क्षेत्र में जल्द पूर्व में घोषित विश्वविद्यालय को आवंटित 45 एकड़ भूमि की लीज बढ़ाने की बात कही। जिसपर सांसद ने अपने स्तर से जल्द ही प्रस्ताव शासन में देने की बात कही। कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्वविद्यालय के कुलसचिव है वह जल्द ही विश्वविद्यालय निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री से भेंट करेंगे। कहा कि 50 वर्षो से अधिक समय से लंबित जमरानी बांध परियोजना को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने मंजूरी दी वही मल्ला रामगढ़ में आज़ादी के समय से स्थापित रोडवेज स्टेशन परिसर व लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार के निर्देश क्रमशः परिवहन सचिव बृजेश संत व सचिव पंकज पांडेय को दूरभाष पर दिए। वही रामगढ़ विकासखण्ड में 182 करोड़ की लागत से चल रहे जल-जीवन मिशन के कार्यो में किसी भी तरह की कोताही होने पर कार्यवाही की बात कही। सूपी में महिलाओ द्वारा बिजली के बिलों पर जीएसटी जुड़ कर आने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों को बिलो में सुधार के लिए निर्देशित किया। सांसद अजय भट्ट ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 14 करोड़ की लागत से बन रहे कस्यालेख- सूपी- पाटा सड़क का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष अंकित पांडेय, पूर्व जिला अध्यक्ष देवेंद्र ढेला, महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा, कृष्णानंद शास्त्री, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख प्रदीप ढेला, देवेंद्र बिष्ट, दीवान मेहरा, शिवांशु जोशी, प्रकाश आर्या, कुंदन चिलवाल, बसन्त लाल साह, मोहन बिष्ट, राकेश कपिल, भावना कपिल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो- रामगढ़ पहुचे पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अजय भट्ट ने मंगलवार को विकास कार्यो की समीक्षा करी इस दौरान स्थानीय जनता ने उनका अभिवादन किया।