नैनीताल
कुविवि के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति मुर्मू के हाथों उपाधि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौैल
सीएन, नैनीताल । कुमाऊं विवि नैनीताल के आयोजित 20 वें दीक्षांत समारोह में विभिन्न विषयों में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों उपाधि हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौैल नजर आया। छात्र-छात्राओं ने वार्ता के दौरान अपनी भविष्य के बारे में बताया। डीएसबी परिसर नैनीताल की बीएससी एग्रीकल्चर की खुशी देवल ने बताया कि उन्होंने दो गोल्ड मेडल, वायस चांसलर गोल्ड मैडल और गौरा देवी गोल्ड मेडल प्राप्त किया है। खुशी उत्तराखंड की रुद्रपुर की निवासी हैं, वह भविष्य में सिविल सर्विसेज में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं।डीएसबी परिसर की राशि उप्रेती ने बताया कि उन्हें अर्थशास्त्र में वॉयस चांसलर गोल्ड मैडल मिला है और वह भविष्य में गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी करना चाहती हैं।डीएसबी परिसर की ही हिमानी चौसाला ने बताया कि उन्होंने बीएससी एग्रीकल्चर में दो गोल्ड मैडल, वायस चांसलर गोल्ड मैडल व सीतारमन जिंदल गोल्ड मैडल प्राप्त किए हैं। हिमानी आगे चलकर पीएचडी करना चाहती है। चाणकय लॉ की मीतू गोयल ने बताया कि उन्हें एलएलबी में तीन गोल्ड मैडेल ,वायस चांसलर गोल्ड मैडेल तथा गौरा देवी व ठाकूर इंदर सिंह नयाल गोल्ड मैडेल से नवाजा गया है। राष्ट्रपति से मैडेल प्राप्त कर उन्हें बेहद खुशी हो रही है। वह भविष्य में अधिवकता बनना चाहती है। पिथौरागढ़ की अपर्णा जोशी ने बताया कि राष्ट्रपति से गोल्ड मैडल प्राप्त करना उनके जीवन का सबसे गौवान्वित पल है। वह कुविवि की बीएड किया है, उन्हें तीन गोल्ड मैडेल, वायस चासंलर गोल्ड मैडल, गौरा देवी गोल्ड मैडल और कमला देवी गोल्ड मैडल मिले हैं। उनकी माता व पिता दोनों ही शिक्षक हैं वह भी भविष्य में शिक्षक बनना चाहती है। डीएसबी परिसर नैनीताल की हर्षिता सकसेना ने बताया कि उन्हें एमएससी रसायन विज्ञान में दो गोल्ड मैडेल मिले है जिसमें वायस चांसलर गोल्ड व गंगा बिष्ट स्मृति गोल्ड मैडल शामिल हैं,हर्षिता के पिता बिजनेस मैन व माता शिक्षिका हैं वह भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करना चाहती हैं।डीएसबी परिसर नैनीताल के हर्षित तिवारी ने बताया की मुझे बहुत खुशी है कि राष्ट्रपति से गोल्ड मैडेल प्राप्त किया, उन्हें पत्रकारिता में दो गोल्ड मैडेल स्वर्गीय मुरारीलाल माहेश्वारी स्मृति गोल्ड मैडेल व वायसचांसलर गोल्ड मैडेल मिला है। पत्रकारिता विभाग को पहली बार वायस चांसलर गोल्ड मैडल मिला है, हर्षित के माता-पिता बिजनेस मैन हैं वह आगे जाकर पत्रकारिता में पीएचडी करना चाहते हैं।

























































