नैनीताल
उत्तराखंड : साइबर सेल ने बरामद किए 160 मोबाइल, यूपी सहित 11 राज्यों में पहुंची पुलिस
उत्तराखंड : साइबर सेल ने बरामद किए 160 मोबाइल, यूपी सहित 11 राज्यों में पहुंची पुलिस
सीएन, हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस ने 160 खोए हुए मोबाइल बरामद किए है। आज एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी। प्रभारी हेमचन्द्र पन्त मोबाइल एप्प साइबर सैल के नेतृत्व में मोबाइल रिकवरी सेल द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह अगस्त से 28 नवंबर तक आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी संजीत राठौर की टीम के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के बाद जिन आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइलों को आईएमईआई के आधार पर मोबाइल ऐप टीम द्वारा विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश, झारखंड, बिहार व पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों से कुल 160 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं। विभिन्न कंपनियों के 160 मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत 29,60,000 रुपये है। गौरतलब है कि वर्ष 2024 में माह जनवरी से 28 नवंबर तक मोबाइल एप्प हल्द्वानी द्वारा अब तक कुल 404 मोबाईल फोन बरामद किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 74,74,000 रुपये. है। वहीं पुलिस ने बताया कि कुछ मोबाइल वर्ष 2023 में खोए थे जो बरामद किए गए है, लेकिन अब कई लोगों का मोबाइल नंबर बदल चुका है, ऐसे में मोबाइल के असल स्वामी से संपर्क नहीं हो पा रहा। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का मोबाइल 2023 में खोया है तो वह एक बार मोबाइल सेल कार्यालय में संपर्क कर सकता है। मोबाइल रिकवरी सेल टीम हेम चन्द्र पन्त, प्रभारी मोबाइल रिकवरी सैल हैड कानि ललित गिरी, किशन सिंह कुंवर, पूजा चौधरी शामिल रही।