पौड़ी गढ़वाल
आदमखोर गुलदार के हमले से लहूलुहान हुआ व्यक्ति, क्षेत्र में मची दहशत
आदमखोर गुलदार के हमले से लहूलुहान हुआ व्यक्ति, क्षेत्र में मची दहशत
सीएन, पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड में जंगली जानवरों का आंतक बढ़ता जा रहा है। हर दिन जंगली जानवरों के हमलों की खबरें ग्रामीणों के मन दहशत पैदा कर रही है, ताजा घटनाक्रम पौड़ी जिले का है यहां द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम ग्वीन बड़ा में आदमखोर गुलदार ने आतंक मचा रखा है। बुधवार को गांव ग्वीन बड़ा में दिनेश सिंह पंवार 48 वर्ष पुत्र माधो सिंह पंवार पर गुलदार ने हमला कर दिया। दिनेश खेतों के पास बकरी चुगाने गए थे इस दौरान गुलदार ने उनपर हमला बोल दिया। अपनी बहादुरी से दिनेश गुलदार को भगाने में कामयाब रहे लेकिन इस दौरान वे बुरी तरह जख्मी हो गए दिनेश के हाथ और छाती पर गुलदार के पंजे से गहरे घाव बन गए। जानकारी के अनुसार, शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायल दिनेश को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चेलूसैण पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया गया। फिलहाल कोटद्वार चिकित्सालय में चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। वन विभाग को इसकी सूचना दे दी है।
टिहरी में गुलदार का आतंक, महिला पर किया हमला
पौड़ी के बाद अब नई टिहरी में गुलदार की धमक से लोगों में दहशत है। बताया जा रहा है कि प्रताप नगर ब्लॉक के आबकी गांव में एक महिला पर हमला किया है। साथ ही एक कुत्ते को अपना शिकार बना लिया है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मामला प्रताप नगर ब्लॉक के आबकी गांव का है। यहां बीती रात गुलदार ने 62 वर्षीय चंद्रमा देवी पर हमला किया है। बताया जा रहा है कि महिला के चेहरे पर गुलदार ने हमला किया है। ग्रामीणों ने आनन-फानन में महिला को रात में ही अस्पताल पहुंचाया। जहां से उसे हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया था। वहीं बताया जा रहा है कि गुलदार ने सिर्फ महिला पर ही हमला नहीं किया है। बल्कि एक कुत्ते को भी अपना शिकार बनाया है। गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों मे वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है। वहीं बताया जा रहा है कि विभाग ने गांव में कर्मियों को तैनात कर दिया गया है। साथ ही ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी है।