पौड़ी गढ़वाल
उत्तराखंड : तीन मासूमों को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार पिंजरे में कैद
उत्तराखंड : तीन मासूमों को मौत के घाट उतारने वाला गुलदार पिंजरे में कैद
सीएन, श्रीनगर। पौड़ी जिले के श्रीनगर में वन विभाग के पिंजरे में एक बार फिर गुलदार कैद हो गया है। बता दें यहां अब तक 6 गुलदार बीते 6 महीने के भीतर वन विभाग पकड़ चुका है। बतातें चलें कि श्रीनगर में तीन मासूमों को मौत के घाट उतारने और दो मासूमों को बुरी तरह से घायल करने के बाद से गांव में गुलदार की दहशत बनी हुई थी। जिसके चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। ऐसे में वन विभाग की ओर से डांग व श्रीकोट क्षेत्र में गुलदार की दहशत को देखते हुए पिंजरे लगाए गए थे। मामले को लेकर पौड़ी नागदेव रेंज के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्लास हाउस मौहल्ले में लगाये गये वन विभाग के पिंजरे में एक गुलदार कैद हो गया है। जिसे रेस्कयू कर पौड़ी नागदेव रेंज लाया गाया है। यहां गुलदार की परीक्षण करवाया जा रहा है। बता दें गुलदार के पिंजरे में कैद होने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।