उधम सिंह नगर
उत्तराखंड: उधमसिंह नगर में युवक की दिन दहाड़े हत्या से सनसनी, पुलिस टीम मौके पर
उत्तराखंड: उधमसिंह नगर में युवक की दिन दहाड़े हत्या से सनसनी, पुलिस टीम मौके पर
सीएन, जसपुर। उधम सिंह नगर से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां एक को लोमहर्षक कांड हुआ है। जसपुर के ग्राम कलियावाला मे एक युवक की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई है इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अमला पहुंच गया है। बताया जाता है कि हमलावर मोटर साईकिल पर सवार हो कर आये थे। मृतक की पहचान मनजीत सिंह पुत्र टहल सिंह निवासी ग्राम कालिया के रूप में हुई है। हमलावरों ने धोखे से बुला कर इस घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद पुलिस महकमे मे हड़कंप मच गया जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच पड़ताल प्रारंभ कर दी है। फिलहाल हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा है शनिवार को जसपुर में कलियावाला क्षेत्र में एक युवक मंजीत सिंह की कुछ अज्ञात लोगों ने गोली मार कर हत्या दी। एस पी अभय सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ लोग किसी काम के बहाने मंजीत को बुलाकर ले गये और उसे गोली मार दी। मौके पर सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर जानकारी ले रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पुलिस ने क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है।



























































