शिक्षा
डीएवी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी की आरुषि गुलाटी ने 98.60 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया
डीएवी पब्लिक स्कूल हल्द्वानी की आरुषि गुलाटी ने 98.60 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
सीएन, हल्द्वानी। डीएवी सेंटेरी पब्लिक स्कूल कक्षा 4 की छात्रा आरुषि गुलाटी ने 98.60 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अंश जोशी, प्रांजल बोरा, तृतीय स्थान पर अथर्व नेगी, दिव्यांशु पाठक रहे। उल्लेखनीय है कि कक्षा 4 में 54 बच्चे हैं, क्लास टीचर गीता जोशी, हिंदी टीचर दीपिका ने बधाई व आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि आरुषि गुलाटी ने 98.60 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।
