शिक्षा
सेंट जॉन्स स्कूल के बच्चों ने विश्व जल दिवस पर प्रस्तुत किया विशेष कार्यक्रम
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स स्कूल के विद्यार्थियों ने विश्व जल दिवस के अवसर पर जागरूकता फैलाने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में छात्रों ने जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित करने के लिए नाटक, कविता पाठ और पोस्टर प्रदर्शनी प्रस्तुत की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और स्वागत भाषण से हुई, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता रावत,उप-प्रधानाचार्य पूनम बिष्ट ने जल संकट और इसके समाधान पर प्रकाश डाला। इसके बाद, छात्रों ने एक नाटक के माध्यम से यह दर्शाया कि कैसे पानी की बर्बादी से भविष्य में गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। छात्रों ने जल संरक्षण पर सुंदर कविता पाठ किया और रंग-बिरंगे पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिया – “जल है तो कल है” और “पानी बचाओ, जीवन बचाओ”। प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता रावत ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने जल संरक्षण की दिशा में व्यक्तिगत और सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल को सराहा और भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती विनीता रावत, पूनम बिष्ट, ज्योति त्रिपाठी,अनीता बोरा,आशा जोशी, किरन मेर, लता फर्त्याल, मोनिका वर्मा, पल्लवी जोशी, शाहीन, विक्रम सिंह रावत, तुलसी बिष्ट, पूनम, रेणु एवम् समस्त कार्यालय स्टाफ उपस्थित रहे।
