नैनीताल
बिरला मंदिर नैनीताल में कॉर्बेट पंत पीयर्स कॉन्क्लेव 2023 सफलतापूर्वक संपन्न
बिरला मंदिर नैनीताल में कॉर्बेट पंत पीयर्स कॉन्क्लेव 2023 सफलतापूर्वक संपन्न
सीएन, नैनीताल। बिरला विद्या मंदिर नैनीताल में आयोजित हो रही तीन दिवसीय छठी कॉर्बेट पंत पीयर्स एनक्लेव 2023 के समापन समारोह के दिन वाद विवाद प्रतियोगिता के फाइनल दौर का आयोजन हुआ। एक अत्यधिक आकर्षक प्रतियोगिता के पश्चात पारितोषिक वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका में प्रणव मुखर्जी एवं प्रियंवदा चौधरी, सहज सिंह और स्कूल के अध्यापकों विद्यार्थियों का योगदान रहा। वर्ष 2023 के कॉर्बेट पंत पीयर्स कंप्लेन में देशभर से 17 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर दूसरे स्थान पर सनबीम स्कूल लहरतारा वाराणसी एवं तीसरे स्थान पर मॉडर्न स्कूल बारह खंबा रोड नई दिल्ली रहा। 3 दिन तक चले इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रतिभागियों ने वाद विवाद सामान्य ज्ञान क्रिएटिव राइटिंग आर्ट इंस्टॉलेशन लिविंग न्यूज़पेपर प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में सनबीम लहरतारा वाराणसी, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में मॉडर्न स्कूल नई दिल्ली, क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में मेयो गर्ल्स स्कूल अजमेर, आर्ट इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में सनबीम स्कूल मुगलसराय एवं लिविंग न्यूज़पेपर प्रतियोगिता में सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस 3 दिवसीय कॉन्क्लेव मैं बच्चों में काफी उत्साह दिखाई दिया। अलग.अलग क्षेत्र से आए विद्यार्थियों ने अपने विचार साझा किए और अपनी खुशी जाहिर की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अनिल शर्मा जी ने अपने धन्यवाद भाषण में सभी विद्यालयों से आए प्रतिभागियों अध्यापकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य का भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने अपने विद्यार्थियों को इस प्रतियोगिता का हिस्सा बनने का अवसर दिया। आज के समापन समारोह कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा, प्रणव मुखर्जी, प्रियमवादा चौधरी, शहज सिंह, राकेश मोलासी, दीपक पांडे, बृजेश पांडे, जतिन ग्रोवर अन्य शिक्षक गण एवं कर्मचारी मौजूद रहे।