Connect with us

शिक्षा

स्टूडेंट्स को इनसाइक्लोपीडिया बनने की जरूरत : सुबोध उनियाल

स्टूडेंट्स को इनसाइक्लोपीडिया बनने की जरूरत : सुबोध उनियाल
सीएन, देहरादून।
वर्तमान समय में स्टूडेंट्स को सिर्फ किताबी ज्ञान लेने की नहीं, बल्कि इनसाइक्लोपीडिया बनने की जरूरत है, क्योंकि यह समय कंपटीशन का है। यह बात उत्तराखंड के तकनीकी शिक्षा, भाषा और वन विभाग के मंत्री सुबोध उनियाल ने कही। वह यहां ब्लूमिंग माइंड्स कोचिंग संस्थान के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि पहले उत्तराखंड के स्टूडेंट्स बेहतर कोचिंग के लिए अन्य राज्यों में जाते थे और आज देहरादून या अपने अन्य जिलों में स्थानीय स्तर पर ही बेहतर पढ़ाई कर पा रहे हैं। श्री उनियाल ने संस्थान से कोचिंग लेने के बाद इंजीनियरिंग और मेडिकल में सलेक्ट स्टूडेंट्स को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि आप देश और प्रदेश का गौरव हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पिछले सालों में युवाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए योजनाएं संचालित की जा रही हैं, उनका लाभ किशोर और युवा सभी को उठाना चाहिए। उन्होंने सभी से नशा और भ्रष्टाचारमुक्त उत्तराखंड बनाने का भी आह्वान किया, ताकि देवभूमि पूरे विश्व में और अधिक प्रतिष्ठित हो सके। कार्यक्रम में उत्तराखंड में नशा मुक्ति अभियान चलाने वाले समाजसेवी और सीआईआईएमएस के निदेशक ललित मोहन जोशी ने उपस्थित स्टूडेंट्स को विभिन्न वक्तव्यों से नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। जबकि पिथौरागढ़ से आए मेजर ललित सिंह ने उपस्थित लोगों को भावनात्मक तरीके से कभी हार न मानने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रसिद्ध शिक्षाविद डा वर्षा ने शोधपारक उदबोधन में स्टूडेंट्स को बेहतर पढ़ाई के तौर, तरीके समझाए। वार्षिक समारोह में ब्लूमिंग माइंड्स की एकेडमिक हेड साधना नेगी ने संस्थान की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि पिछले दो वर्षों में 35 से अधिक स्टूडेंट्स इंजीनियरिंग और मेडिकल के क्षेत्रों में सलेक्ट हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 से संचालित इस कोचिंग ने उच्च प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से विशेषकर, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को बेहतर कोचिंग देकर शिक्षित करने की दिशा में कार्य किया है। अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार संजय पाठक ने की, जबकि ब्लूमिंग माइंड्स के डायरेक्टर प्रभात सती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन साइंटिस्ट सुधान कैंतुरा एवं स्टूडेंट गार्गी भट्ट ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर, दिनेश यादव, सुनील यादव, मोनिका भंडारी, अंजली पांडे, शिखा, प्रशांत सती, राहुल, कुलदीप सहित संस्थान के स्टूडेंट्स और उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

More in शिक्षा

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING