शिक्षा
एसबीआई लाइफ द्वारा एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेज भीमताल को नौ लाख, उनसठ हजार रूपये की मदद
एसबीआई लाइफ द्वारा एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेज भीमताल को नौ लाख, उनसठ हजार रूपये की मदद
सीएन, भीमताल। एसबीआई लाइफ द्वारा कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी सीएसआर गतिविधि के अन्तर्गत एसओएस चिल्ड्रेन्स विलेज भीमताल को नौ लाख, उनसठ हजार, सात सौ, अड़सठ मात्र की धनराशि प्रदान की गई। इस मौके पर एसबीआई लाइफ दिल्ली के रीजनल मैनेजर हरिचरण, एचआर अंकिता सिंह, लेखाकार नितिन मल्होत्रा, नैनीताल ब्रांच के डीएसएम धीरज भट्ट, भगवत मेहरा व एसओएस चिल्ड्रन विलेज भीमताल के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। एसबीआई लाइफ दिल्ली के रीजनल मैनेजर हरिचरण ने बताया कि उक्त राशि प्रदान करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि बच्चों, युवाओं और परिवारों को बेहतर भविष्य के प्रति आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराया जाना व समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाना है। उन्होंने कहा कि एसओएस चिल्ड्रन विलेज भीमताल द्वारा छात्रों को करियर के लिए सहायता और कम्प्यूटर, आत्म प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षण देता आ रहा है। इस संस्था के द्वारा बच्चों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाता है।
