नैनीताल
गौला नदी में खनन को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ
सीएन, हल्द्वानी। गौला नदी में पानी होने के बावजूद भी वन विभाग एवं वन निगम ने वर्ष 2022-23 को खनन सत्र को लेकर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। जिसके तहत नदी में जैसे ही पानी कम होगा उसके बाद पिलर लगाने का कार्य प्रारंभ कर सीमांकन प्रारंभ कर दिया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए तराई पूर्वी वन प्रभाग गौला रेंज के प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि खनन सत्र प्रारंभ होने से पूर्व सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी जैसे ही नदी में पानी कम होता है उसके साथ ही सीमांकन कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा, तथा नदी में रोड और गेट बनाने का भी काम में तेजी लाई जाएगी। वन विभाग का लक्ष्य अक्टूबर में शीश महल से लेकर इमली घाट तक खनन प्रारंभ करने का है। श्री जोशी ने बताया कि गौला नदी में खनन को लेकर लीज वर्ष जनवरी 2023 तक है। लीज बढ़ाने को लेकर वन विभाग एवं वन निगम तेजी से काम कर रहा है जो समय से पूर्व मिल जाएगी। गौरतलब है कि खनन सत्र प्रारंभ होने में विभाग दिलचस्पी ले रहा है लेकिन वाहन स्वामियों की रायल्टी को लेकर अभी भी गतिरोध बना हुआ है। प्रदेश में समान रायल्टी को लेकर के वाहन स्वामी आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। वाहन स्वामियों का कहना है कि जब तक प्रदेश में समान रायल्टी दर नहीं निर्धारित की जाती तब तक वाहन स्वामी अपने वाहनों को जो आरटीओ ऑफिस में सरेंडर है उन्हें नहीं रिलीज करेंगे।