पर्यावरण
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत आगामी 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक जनसहभागिता से मनाया जाएगा स्वच्छता का उत्सव
सीएन, नैनीताल। मुख्य विकास अधिकारी अनामिका ने अवगत कराया कि “स्वच्छता ही सेवा-2025” पखवाड़े के अंतर्गत आगामी 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर, 2025 तक पूरे जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इसके सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर व्यापक तैयारियाँ प्रारम्भ कर दी गई हैं। उन्होंने अवगत कराया कि भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय तथा जल शक्ति मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जाने वाले इस अभियान की थीम “स्वच्छोत्सव” निर्धारित की गई है। इसका उद्देश्य स्वच्छता हेतु स्वैच्छिकता एवं सामूहिक प्रयासों को सुदृढ़ करना है। इस अवधि में जिले के सभी नगर क्षेत्रों में न्यूनतम 5 स्वच्छता लक्ष्य इकाईयाँ (CTU) तथा प्रत्येक विकासखंड में कम से कम 3 CTU चयनित की जाएँगी। चयनित स्थलों पर कठिन एवं गंदे स्थानों की पहचान कर समयबद्ध सफाई कार्य किए जाएंगे। प्रत्येक स्थल की सफाई से पूर्व एवं पश्चात Latitude/Longitude सहित फोटोग्राफ एवं वीडियो संकलित कर पोर्टल http://swachhatahiseva.gov.in पर अपलोड किए जाएंगे। अभियान के अंतर्गत सार्वजनिक एवं अधिक भीड़-भाड़ वाले स्थलों की विशेष सफाई, स्वच्छ हरित उत्सव एवं शून्य अपशिष्ट आयोजन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर तथा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, अपशिष्ट से कला, स्वच्छ सुजल गाँव, स्वच्छ स्ट्रीट फूड आदि कार्यक्रम किए जाएंगे। 25 सितम्बर, 2025 को एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान* के अंतर्गत जिले के सभी नागरिकों से एक घंटे की स्वच्छता सेवा में सहभागिता का आह्वान किया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी ने इस सम्बन्ध में संबंधित विभागों को निर्देशित किया है कि अभियान में अधिकतम जनसहभागिता सुनिश्चित की जाए तथा स्थानीय निकायों, विभागों, जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों, पूजा समितियों, ब्रांड एंबेसडर, प्रभावशाली व्यक्तियों एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि अभियान का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमो से व्यापक स्तर पर किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने अवगत कराया की इस अभियान के अंतर्गत जिले के सभी विकास खण्डों में 16 सितंबर को बहु उद्देशीय शिविरों का आयोजन कर आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराया जाएगा। इन शिविरों में विभिन्न प्रकार के पात्र लाभार्थियों को मौके पर ही योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होंने अवगत कराया कि विकास खण्ड बेतालघाट का शिविर अटल उत्कृष्ट* *राजकीय इण्टर कॉलेज जितुवापीपल।भीमताल* *विकास खण्ड का शिविर राजकीय इण्टर कॉलेज अमिया में विकासखण्ड धारी का शिविर ग्राम पंचायत मज्यूली। विकास खण्ड हल्द्वानी का शिविर राजकीय इण्टर कॉलेज लामाचौड़। विकास खण्ड कोटाबाग का शिविर राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, चांदपुर।विकास खण्ड ओखलकांडा का शिविर तहसील परिसर,ग्राम पंचायत खनस्यू में।विकास खण्ड रामगढ़ का शिविर राजकीय इण्टर कॉलेज नथुवाखान में तथा रामनगर विकास खण्ड *का शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय,ग्राम पंचायत हिम्मतपुर डोटियाल में लगाया जाएगा* उक्त बहुउद्देश्यीय शिविरों में स्टाल लगाते हुए विभिन्न विभागों के द्वारा जनसामान्य को विभिन्न सुविधा उपलब्ध करायी जायेंगी।
