पर्यावरण
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया
सीएन, नैनीताल। हरेला महोत्सव एवं एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आज कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल ने पौधारोपण किया। डॉ मंद्रवाल ने देवदार, पदम्, जिनकोबायोलोबा, गुड़हल सहित किम्मू के पौधे को रोपा। विजिटिंग प्रोफेसर डायरेक्टरेट, इग्नू एलुमनी सेल, वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष प्रो. ललित तिवारी ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. मंद्रवाल ने कहा कि पौधे लगाना जीवन का सबसे महत्पूर्ण कार्य है। पौधे जीवन का आधार है। उन्होंने सभी को हरियाली के प्रतीक हरेला पर्व की बधाई भी दी है। निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर डॉ. ललित तिवारी ने कहा कि हरेला पर्व हमें प्रकृति से जोड़ता है तथा पृथ्वी को हमारा सबसे महत्वपूर्व उपहार पौधा रोपण ही है ।देवदार तथा पद्म धार्मिक तथा सांस्कृतिक पौधे है तो जिनकोलिविंग फॉसिल के साथ औषधीय पौधा भी है। आज के इस महत्पूर्ण कार्यक्रम को वर्षा के मध्य प्रशासनिक भवन में आयोजित किया गया। सभी पौधे फॉरेस्ट विभाग के श्री अरविंद द्वारा उपलब्ध कराए गए। पौधारोपण में संजय पंत अभियंता, प्रकाश पांडे, कुंदन सिंह, ललित, कुलदीप शामिल रहे।
