पर्यावरण
कलिया स्वयं सहायता समूह ने धूपकोठी और हनुमानगढ़ क्षेत्र में किया पौधारोपण
कलिया स्वयं सहायता समूह ने धूपकोठी और हनुमानगढ़ क्षेत्र में किया पौधारोपण
सीएन, नैनीताल। कालिया स्वयं सहायता समूह द्वारा आज नगर के धूपकोठी और हनुमानगढ़ क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सहायता समूह की महिलाओं ने तेजपत्ता, देवदार, बाज आदि का रोपण किया गया। इस दौरान समूह की अध्यक्ष लीलाराज ने कहा कि वह नगर के अलग.अलग क्षेत्र में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की अपने आसपास के क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्ष लगाए, जिससे पर्यावरण शुद्ध हो सके। इस दौरान महिलाओं ने लोगों को पौधों का वितरण भी किया साथ ही पौधों की रखरखाव के लिए लोगों को शपथ भी दिलाई। इस दौरान सुमन, सरस्वती, आरती, सोनू, दीपा, लक्ष्मी, कमल मलिक, बलवंत, शबनम, मोहन, ओसिन और नीमा आदि ने सहयोग किया।























































