Connect with us

पर्यावरण

पीएम मोदी के जन्म दिवस पर उत्तरकाशी श्यामस्मृति वन में वृक्षारोपण कर, रैली निकाली

सीएन, उत्तरकाशी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर आज श्यामस्मृति वन में वृक्षारोपण करने के साथ ही स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत क्षेत्रीय विधायक सुरेश चौहान व जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला वा गंगा विचार मंच के प्रांत संयोजक लोकेंद्र सिंह बिष्ट की अगुवाई में जिला मुख्यालय पर रैली निकाली गई और सफाई अभियान चलाया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत रा. बालिका इंटर कॉलेज एवं कीर्ति इंटर कालेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित नगरपालिका के कर्मचारियों व पर्यावरणमित्रों, गंगा समिति व गंगा विचार मंच उत्तराखण्ड, सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नगरपालिका चौराहे से विश्वानाथ चौक-कलक्ट्रेट एवं भटवाडी रोड होते हुए स्वच्छता रैली निकालकर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और कूड़़ा प्रबंधन में सहयोग करने की अपील की। रैली के साथ ही सड़कों, कलक्ट्रेट परिसर व इससे सटे इलाकों में सफाई अभियान संचालित कर प्लास्टिक एवं ठोस कूड़ा एकत्र किया गया। कलक्ट्रेट परिसर में विधायक सुरेश चौहान ने रैली के प्रतिभागियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जनपदवासियों की तरफ से जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि उनके स्वच्छ भारत के मिशन को कामयाब बनाने मे हम सभी लोगों को जागरूक रहकर कार्य करना होगा। गंदगी को दूर करने के लिए हमें जनचेतना लाकर अपने घर व आस-पास स्वचछता कायम करने और कूड़ा के समुचित प्रबंधन में सहयोग करना होगा। इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने कहा कि ठोस कूड़ा का प्रबंधन मौजूदा समय की प्रमुख चुनौती है। सूखे व गीले कूड़े को अलग-अलग कर व कूड़ा को इधर-उधर फेंकने की प्रवृत्ति पर रोक लगाकर हम इस समस्या से निपट सकते हैं। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा पखवाडे के दौरान सार्वजनिक स्थलों, घाटों, पर्यटक स्थलों, मंदिर परिसरों आदि प्रमुख जगहों पर सफाई अभियान चलाने के साथ ही लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। जिसमें समाज के सभी वर्गों व संगठनों को बढ-चढकर भाग लेना चाहिए। रैली संपन्न होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में श्याम स्मृति वन संस्था के तत्वावधान में स्थापित मिश्रित वन व हर्बल गार्डन का विधायक सुरेश चौहान द्वारा उद्घाटन किया गया। इस मौके पर विधायक एवं जिलाधिकारी सहित अन्य उपस्थित लोगों ने पौधरोपण किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आर.सी.एस. पंवार, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक बी.एस.रावत, मुख्य कृषि अधिकारी जे.पी. तिवारी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कै. (नेवी) रंजीत सेठ, सहायक निदेशक मत्स्य यू.पी.सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर जोशी, बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेनू शाह, स्वजल के पर्यावरण विशेषज्ञ प्रताप मटूड़ा, ईओ नगर पालिका शिवकुमार सिंह चौहान, चिकित्साधिकारी डा. प्रेम पोखरियाल, गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेन्द्र बिष्ट, पूर्व पालिका अध्यक्ष सुधा गुप्ता, श्याम स्मृति वन संस्था के अध्यक्ष प्रताप पोखरियाल पर्यावरण प्रेमी, सुभाष नौटियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान, पेंशनर्स संगठन के बी.एस.कुमांईं सहित विभिन्न विभागो एवं संगठनों से जुड़े लोग भी उपस्थित रहे।

More in पर्यावरण

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING