स्वास्थ्य
डा. तारा आर्या बनी उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक
डा. तारा आर्या बनी उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक
सीएन, नैनीताल। नैनीताल में तैनात उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की स्वास्थ्य निदेशक डा. तारा आर्या को विभाग का महानिदेशक बनाया गया है। वह एक जुलाई को देहरादून में अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। वर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनीता साह 30 जून को सेवानिवृत हो रही हैं। डा. तारा आर्या की तैनाती के आदेश सचिव स्वास्थ्य डा. आर राजेश कुमार ने जारी किये है। डा. तारा आर्या ने 31 मार्च 1991 में सरकारी सेवा पिथौरागढ़ के बेरीनाग चिकित्सालय बतौर डाक्टर से शुरू की। वह नैनीताल बीडी पांडे चिकित्सालय व भवाली सेनेटोरियम में पीएमएस के पद के अलावा सीएमओ व स्वास्थ्य निदेशक के पद पर भी कार्य कर चुकी हैं। सीएन से बातचीत में उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी गिनाई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सालयों में डॉक्टरों के खाली पदों को भरना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके अलावा केन्द्र व राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए बेहतर प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि हर अस्पताल में बेहतर सुविधाएं लोगों को मिले इसके लिए जमीनी कार्य किये जायेंगे। इसके अलावा स्वास्थ्य सेवाओं के आधुनिकीकरण के साथ ही उन्हें विस्तार देना उनकी प्राथमिकता होगी।