स्वास्थ्य
उत्तरकाशी के गंगा तट केदार घाट में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
उत्तरकाशी के गंगा तट केदार घाट में मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
सीएन, उत्तरकाशी। आज शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को जिला गंगा समिति उत्तरकाशी, गंगा विचार मंच, विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राचउपीजीकॉलेज उत्तरकाशी के संयुक्त तत्वावधान में गंगा घाट पर योग और स्वयं एवं समाज के लिए योग थीम पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम, गंगा स्वच्छता शपथ, कार्यक्रम और विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल अवरनेस कैम्प का आयोजन नमामि गंगे योजना के तहत बने केदार घाट उत्तरकाशी पर आयोजित किया गया। योग कार्यक्रम का उद्देश्य हमारे जीवन का समग्र विकास करना है। या इसे ऐसे कह सकते है कि जीवन का सर्वांगीण विकास करना, योग भारत की एक प्राचीन विरासत है। योग व्यक्ति को स्वस्थ रखने के साथ ही समग्र कल्याण को भी बढ़ावा देता है। योग के महत्व को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के मकसद से योग दिवस मनाया गया इसके साथ ही गंगा की अविरलता और नदियों को स्वच्छ रखने हेतु संकल्प लिया गया। अंत में सचिव विधिक प्राधिकरण उत्तरकाशी द्वारा सभी को विधिक साक्षरता के तहत लोगों को कानून से संबंधी सामान्य बातों से परिचित कराकर उनका सशक्तिकरण करना, कानूनों के निर्माण में लोगों की भागीदारी के संदर्भ में जागरूक किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुरेश चौहान विधायक गंगोत्री विधान सभा ने उपस्थित योग प्रेमियों को मां गंगा जी की स्वच्छता की शपथ दिलवाई। कार्यक्रम में श्वेता सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण, लोकेंद्र बिष्ट प्रांत संयोजक गंगा विचार मंच, डॉ. महेंद्र पाल परमार नमामि गंगे प्रभारी, राउपीजी कॉलेज उत्तरकाशी उत्तम सिंह, जिला परियोजना अधिकारी, नमामि गंगे उत्तरकाशी, एनसीसी समन्वयक कीर्ति इंटर कॉलेज उत्तरकाशी, लोकेंद्र परमार, डॉ. मधु बहुगुणा पीजी कालेज उत्तरकाशी, समस्त सदस्य जिला गंगा समिति उत्तरकाशी उपस्थित रहे।